गुरूवार को इंदौर-बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जामनझिरी गांव के पास से मिनी ट्रक गुजरात से मंडीदीप रूई भर कर ले जा रहा था….जिसमे अचानक आग लग गई …..और करीब 25 लाख की रूई सहित मिनी ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया ……..घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया……..गौरतलब है की चालक ने गाड़ी से धुंआ निकलते देख ….गाड़ी से छलांग लगा दी थी….जिससे इसकी जान बच गई….