साहब को छींक आई एक अधिकारी का तबादला हुआ

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीन अलग अलग ट्वीट करके मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है- आप भी देखिए किस तरह शिवराज ने सरकार पर व्यंग्य कसा है-
पहला ट्वीट –
साहब को छींक आयी, एक अधिकारी का तबादला हुआ। खाँसी आयी तो दूसरे अधिकारी का तबादला हुआ। अफसरों को चक्करघिन्नी बना दिया है। लगता है तबादलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ही बनाएगी।प्रदेशवासी चिंता न करें, मैं उनके साथ हूँ, उनकी लड़ाई मैं लड़ूंगा, न्याय मैं दिलाऊंगा।
दूसरा ट्वीट
कांग्रेस नेता प्रदेश में हो रही हर आपराधिक घटना के लिए भाजपा को दोष देते हैं जबकि स्वयं विधायक पुत्र कानून से खिलवाड़ करते फिर रहे हैं। अपने नेताओं को समझाना तो दूर, जिस अधिकारी ने ईमानदारी से अपना काम किया, उसे ही सरकार ने हटा दिया। वाकई में यही है ‘वक्त बदलाव का’!
तीसरा ट्वीट
अभी तक तो अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं हो रहे थे, किसी अधिकारी ने हिम्मत दिखाई तो उसे भी चलता कर दिया। राज्य में अपराध की इतनी घटनाएँ हो रही हैं, बदमाशों के हौसले इसीलिए बुलंद हैं क्योंकि वे जानते हैं यह हमारी अपनी सरकार है। आप तो तबादले कीजिये सरकार!

(Visited 62 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT