Scindia की वजह से फिर मुश्किल में Shviraj के मंत्री. अब करना पड़ेगा ये काम!

शिवराज मंत्रिमंडल पर न जाने कौन सा साया मंडरा रहा है. जो उन्हें सुकून से रहने ही नहीं देता. पहले तो मंत्रिमंडल गठन में ही खासी देरी का सामना करना पड़ा. जैसे तैसे पांच मंत्रियों का कैबिनेट बना. उसके बाद जब जब विस्तार की बात हुई कोई न कोई मुश्किल सामने आती रही. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों की वजह से कैबिनेट के चेहरे फाइनल करने में मुश्किल आई. अब मामला मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे का है. वो भी हो पाता उससे पहले सिंधिया समर्थक नहीं खुद सिंधिया शिवराज मंत्रिमंडल के लिए मुश्किल बन गए हैं. जिनकी वजह से पूरा मंत्रिमंडल, बीजेपी के सारे विधायक और संगठन के कई नेताओं पर सिंधिया की वजह से कोरोना होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल सिंधिया तो कोरोना पॉजीटिव हो कर ठीक हो चुके हैं. पर अब उनके पीए अनिल मिश्रा कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. जो मंत्रिमंडल विस्तार वाले दिन सिंधिया के साथ भोपाल आए थे. यहां मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में शामिल हुए. उसके बाद पार्टी के दूसरे कार्यक्रमों में भी गए. और कई बीजेपी नेताओं से मिले. इसके बाद मिश्रा तो ग्वालियर में ही क्वारेंटाइन हो गए हैं और आराम कर रहे हैं. लेकिन बहुत सारे नेता और मंत्री ऐसे हैं जिन पर कोरोना पॉजीटिव होने का खतरा मंडराने लगा है.नियमानुसार तो इन सबको खुद ही क्वारेंटाइन हो जाना चाहिए. पर फिलहाल सत्ता की खातिर सारे नियम कानून ताक पर रख दिए हैं. कोरोना को तो देख ही लेंगे.
#scindiacoronapositive #scindiapacoronapositive #jyotiradityascindia #anilmishra #anilmishracoronapositive #gwalior #corona #covid19

(Visited 85 times, 1 visits today)

You might be interested in