मध्य प्रदेश के सरकार में कैबिनेट मंत्री और सेंधवा विधायक अंतर सिंह आर्य विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार जनसंपर्क में जुटे रहे और उनके साथ जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता संजय यादव भी दिन रात मेहनत करते रहे। अब मतदान के बाद ये नेता आराम करने में जुटे हैं और अपनी सामान्य दिनचर्या की ओर लौट रहे हैं। गुरूवार को इन नेताओं ने दिन भर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और परिवार के साथ समय बिताया। वहीं मंत्री अंतर सिंह आर्य अपने खेतों का भी मुआयना कर आए।