बुधनी विधानसभा
के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम के सूर्य द्वार बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने से प्रसाद और खिलौनों की दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो देखते ही देखते दर्जनों दुकानों में फैल गई। गनीमत ये रही कि रात का वक्त होने से दुकानों में कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के पीछे मंदिर प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है जहां पर आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे जिसके कारण आग फैल गई।