पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट करके सरकार को ट्रांसफर के मामले में घेरा वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस मामले में सफाई दी है। बच्चन के मुताबिक ट्रांसफर करना सरकार का रूटीन प्रोसेस है और अधिकारियों के ट्रांसफर जरूरतों के मुताबिक किए जा रहे हैं। विधायक एदल सिंह कंसाना के बेटे पर FIR के बाद हुए एसपी रियाज इकबाल के ट्रांसफर पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि यह रूटीन प्रोसेस है बाकी मैं एक बार मैं देख लेता हूँ, बच्चन ने कहा अगर इस वजह से ट्रांसफर होता तो FIR ही नही होती।