Shivraj की चौथी पारी के 100 दिन पूरे. जानिए किस मामले में बुरी तरह हुए फेल.

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी चौथी पारी का शतक पूरा कर लिया है. 30 जून को शिवराज सरकार को प्रदेश में पूरे सौ दिन हो जाएंगे. पर सेंचुरी मारने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान की सरकार अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर सकी है. बहुत दबाव के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पूरे छब्बीस दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन किया था. पहली खेप में सिर्फ पांच मंत्री बनाए गए. बेहद छोटे मंत्रिमंडल के साथ शिवराज सरकार ने सौ दिन पूरे किए हैं. जिसमें हर बात को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है. कोरोना की शुरूआत में भी शिवराज सरकार पिछड़ी. नतीजा ये हुआ कि मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में तेजी से कोरोना फैला. हालांकि अब हालात काबू में हैं. इसके बाद मंत्रिमंडल पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. कांग्रेस छोड़ कर आए सिंधिया समर्थक अब भी उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब वो मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे. वर्ना कांग्रेस के पास उन्हें धोखेबाज बताने के बहुत से विकल्प खड़े हो जाएंगे. वैसे सौ दिन पूरे होने से ऐन पहले शिवराज दिल्ली का रूख कर चुके हैं. फिर भी मंत्रिमंडल को लेकर संशय बरकरार है. जिसे देखकर लगता है कि सौंवे दिन भी शिवराज मंत्रिमंडल की शपथ नहीं ले सकेंगे.
#100daysofshivrajgovernment
#mpnews
#newslivemp
#shivrajsinghchohancompletes100days
#shivrajsinghchouhan
#bjpgovernmentinmp
#100दिनशिवराजके

(Visited 487 times, 1 visits today)

You might be interested in