मोदी सरकार आगामी वर्ष के लिए अपना बडट पेश कर दिया है। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी की गई हैं जिससे लोग उत्साहित हैं। वहीं इस बजट ने कुछ लोगों को निराश भी किया है। और अलग-अलग राजनेता इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट अब तक का सबसे क्रांतिकारी बजट है। यह जनहितैषी बजट है। जिससे विकास होगा। और गरीबों के साथ-साथ मध्यम वर्ग का भी भला होगा। चौहान के अनुसार इस बजट में सभी वर्गों के हितों की चिंता कि गई है।