पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को असम के दौरे पर रहे। गुवाहाटी में शिवराज का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। शिवराज ने गुवाहाटी के रानी में शूकर पालन केंद्र में जाकर किसानों के साथ मुलाकात की। इसके बाद शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ विश्व प्रसिद्ध कामाख्या देवी के मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। शिवराज और साधना से मिलने के लिए गुवाहाटी में भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा।