कहने को तो कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी का तमगा लिए फिरती है लेकिन किसी आयोजन में अनुशासन की धज्जियां उड़ती देखनी हों तो कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में चले जाइए.. कार्यकर्ता खुद को नेता का पक्का चेला दिखाने के लिए कुछ भी करते हैं… और जब बात महाराज सिंधिया की हो तो कहने ही क्या…अपने इंदौर दौरे में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे… वहीं कुछ कार्यकर्ताओं में महाराज सिंधिया के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई… धक्का—मुक्की में कई बार कुर्सियां भी हवा में उड़तीं दिखाईं दीं… और तो और कई नेता मंच से नीचे भी गिर पड़े… जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बन गई… पार्टी के बड़े नेता हर समय कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की सलाह तो देते हैं… देखना दिलचस्प होगा कि कार्यकर्ता नेताओं की इस सलाह पर कब और कैसे अमल करते हैं….