ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर जहां उनके समर्थक राहुल गांधी को खून से खत लिख रहे हैं वहीं सिंधिया की राह में रोड़े भी कम नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का विरोध किया है। लक्ष्मण सिंह का कहना है कि सिंधिया के पास समय की कमी है, वे उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का काम देख रहे हैं। उनको मध्य प्रदेश पीसीसी का अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए। पार्टी हाईकमान को सिंधिया की जगह किसी अन्य के नाम पर विचार करना चाहिए। वहीं प्रदेश कांग्रेस के कई नेता खुद भी पीसीसी अध्यक्ष बनने के लिए कोशिश में जुटे हैं। एमपी में 8 जून को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में भी सिंधिया भाग लेने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए ही रणनीति बनाई जा रही है। अब देखना है सिंधिया और उनके समर्थक इन बाधाओं का क्या हल निकालते हैं।