शिक्षक की प्रताडना से परेशान छात्र ने खाया जहर

शिक्षक की प्रताडना से परेशान उज्जैन के घटि्टया ब्लॉक में संचालित केंद्रीय नवोदय विद्यालय के 11 वी के छात्र ऋषभ देपन ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि छात्र को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया जिससे उसकी जान अब सुरक्षित है। छात्र ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के चंदन सर उसे पूरी क्लास में जानबूझकर टारगेट करते है। बार-बार उसे जातिसूचक शब्द कहते है। दो दिन पहले उन्होनें स्कूल से बाहर भी कर दिया। जिसके चलते उसने बडे भाई से बात भी करवाई लेकिन उन्होनें नहीं सुनी। इसके बाद उसने पिता से भी कराने का प्रयास किया। लेकिन सर ने पिता से भी बात नहीं की। इससे दुखी होकर उसने जान देने का निर्णय लिया आैर बाजार से जहर लेकर खा लिया। घटना के बाद किशोर का जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे उपचार दिया जा रहा है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT