रविवार को कुछ लोगों को सीएम कमलनाथ की ओर से मैसेज मिला जिसमें लिखा था कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण आपकी ऋण माफी अभी स्वीकृत नहीं हो पाई है। चुनाव के बाद शीघ्र स्वीकृत की जाएगी।’ दस मार्च दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह मैसेज रवाना हुआ। इसी तरह का मैसेज दोपहर दो बजे के करीब मालती बाई को भी भेजा गया, जबकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के लिए चुनाव आयोग ने शाम को पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस की। पूर्व सीएम शिवराज ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा है कि वाह रे कमलनाथ जी, आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही आचार संहिता लगा दी। वैसे भी किसान कर्ज माफी पर उनका शुरू से यही प्लान था किसी भी तरह लोकसभा चुनाव तक खींचो फिर आचार संहिता का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लो। चलो इसका जवाब तो अब जनता ही देगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि सीएम कमलनाथ अंतर्यामी हो गए हैं।