पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में कई इलाके इन दिनों जलसंकट के दौर से गुजर रहे हैं। लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है। नदी तालाब पूरी तरह से सूख चुके है। ग्रामीणों अंचलो में भी जल संकट गहरा गया है। गांव खाण्डाबड़ में आदिवासी ग्रामीण सूखी नदी की झिर से भरकर पानी भरकर अपनी प्यास भुझाने को मजबूर हैं। लोग पानी की जुगाड़ में इधर उधर भटक रहे है। नदी तलाब पूरी तरह से सूख चुके है। इस इलाके में कई आदिवासी परिवार रहते हैं लेकिन पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।