मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली क्या गए मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गईं. वैसे इस बार अटकलें नहीं. पुख्ता खबरें ही मानी जा रही हैं. क्योंकि अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक काफी लंबी चली. जिसमें हर पहलू पर गौर किया गया. कितने सिंधिया समर्थकों को कैबिनेट में जगह दी जाए. कितनों को नजरअंदाज किया जाए. साथ ही इस बात पर भी की पार्टी के किन वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में लिया जाए और किसे छोड़ दिया जाए. इसके बाद जो लिस्ट सामने आई उसमें कुछ सिंधिया समर्थकों को शामिल कर लिया गया है. जिसमें इमरती देवी, बिसाहूलाल सिंह, रणवीर सिंह जाटव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, एंदल सिंह कंसाना और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का नाम मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा है. पर इस सूची में बहुत से सिंधिया समर्थक छोड़ दिए गए हैं. उनके बदले पार्टी के पुराने वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को तवज्जो दी गई है. ऑपरेशन लोटस में अहम भूमिका अदा करने वाले अरविंद सिंह भदोरिया और संजय पाठक को भी पार्टी उनकी मेहनत का फल देना चाहती है. इसलिए संभव है कि उन्हें भी मंत्रिमंडल की शपथ दिलवाई जाए. जिसकी तारीख 30 जून मुकर्र की गई है. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल 25 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं जिसमें 10 सिंधिया समर्थक और 15 बीजेपी नेता रहेंगे.
#scindiasamarthakincabinet
#mpnews
#newslivemp
#shivrajcabinet
#gopalbhargavincabinet
#bhupendrasingh
#imartidevi
#rajwardhandattigaon
#amitshahshivrajsinghchouhanmeeting
#upchunav2020
#byelection2020