मंगलवार रात आठ बजते ही देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान कर दिया. वजह सभी जानते हैं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यही एक मात्र सटीक और फिलहाल तक सबसे पुख्ता तरीका है. लिहाजा इस फैसला का स्वागत होना ही चाहिए. लेकिन कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब इस फैसले से नहीं मिल सके हैं. कांग्रेस की पहली पंक्ति के आला नेता इस पूरे मामले पर खामोश हैं. पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा वाजिब सवाल उठाया है. सवाल ये नहीं कि लॉकडाउन क्यों हुआ. पर इस लॉक डाउन के दौरान लोग अपना ब्रेड एंड बटर कैसे चलाएंगे यानि इतने बड़े देश की जनता के खाने पीने के क्या इंतजाम होंगे. और इतनी बड़ी बीमारी से निपटने के लिए इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्या इंतजाम हैं. ये सवाल उठना लाजमी हैं. जिनका जवाब उस संबोधन में नहीं मिला. पर उम्मीद यही है कि जिस तेजी से स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश जारी है. उसे देखते हुए लगता है कि जल्द ही बीमारी पर काबू पा लिया जाएगा.