यह देश के प्रति सेवा का जज्बा है . हर घड़ी हर पल देश के लिए कुछ कर गुजरने का भाव है. एक पूर्व कमांडो ने कोरोराना के खिलाफ ऐसा काम किया कि देश की ताकत खुद-ब-खुद बढ़ गई यह जांबाज है पूर्व मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया जो मुंबई हमलों में घायल हो गए थे उन्होंने अपने गोल्ड मेडल बेच बेचकर पीएम के अर्पण के लिए पैसे जुटाए प्रवीण दो मेडल बेचकर ₹200000 फंड में जमा कर चुके हैं और अब 40 मेडल्स और बेचने को तैयार है प्रवीण ने यह मेडल मैराथन रेस में जीते थे बकौल प्रवीण वह लोगों में जागरूकता लाने के लिए अपने मेडल्स बेच रहे हैं