अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की प्रेमकथा लिखने वाले राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर नियाज खान याद ही होंगे आपको. वही नियाज़ खान एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार सुर्खियों की वजह बनी है श्वेत पर उनका कमेंट करना उन्होंने लिखा है कि पूरी दुनिया में श्वेत ही सर्वोच्च क्यों है यह दुनिया एक तरफा क्यों है । दरअसल नियाज़ खान ने एक किताब लिखी है जिसका नाम है वन आई वास ब्लैक मैन इस किताब के संदर्भ में उन्होंने ट्वीट किया है जो एक बार फिर से चर्चा में है