भारत के खिलाफ Bangladesh को उकसाने के लिए China ने दिया बड़ा ऑफर, क्या फिर कोई बड़ी साजिश रच रहा ड्रैगन?

चीन और भारत के लगातार खराब होते संबंधों के बीच चीन की नजर बांग्लादेश पर टिक गई हैं. आपको बता दें कि चीन की लगातार यही कोशिश है कि वो भारत को हर तरफ से घेर ले. माना जा रहा है कि जो तनाव नेपाल की तरफ हो रहा है उसके पीछे भी चीन ही है. पिछले दिनों नेपाल ने नया नक्शा जारी करते हुए भारत का कुछ हिस्सा नेपाल का बताया था. ये विवाद अभी थमा नहीं है. इस बीच चाइना ने बांग्लादेश पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. बांग्लादेश को पटाने के लिए चीन ने छूट का लालच दिया है. फिलहाल एशिया पसेफिक ट्रेड अग्रीमेंट के हत दोनों देशों के बीच 3 हजार 95 सामानों का टैरिफ फ्री व्यापार होता है. अब चीन के छूट देने के प्रस्ताव के बाद हर सामान इसी लिस्ट जुड़ जाएगा. जिसका फायदा बांग्लादेश को मिलेगा. भारत के लिए चीन का बांग्लादेश को ये ऑफर चिंताजनक है. बांग्लादेश वैसे तो हमेशा ही भारत का मित्र राष्ट्र रहा है. पर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के चलते दोनों के बीच पिछले दिनों मनमुटाव रहा है. ऐसे में चीन का साथ पाकर बांग्लादेश के तेवर बदलने का भी डर है.
#indiachinastandoff
#newslivenational
#nationalnews
#chinaoffertobangladesh
#bangladesh
#indiachinatension
#india
#china

(Visited 145 times, 1 visits today)

You might be interested in