Bheelwada से पूरे देश को लेना चाहिए सबक 20 दिन में कर दिया महामारी का सफाया

ये नजारा भीलवाड़ा है. जहां पुलिस और प्रशासन के नुमाइंदों पर लोग फूल बरसा रहे हैं. इसके पीछे खास वजह भी है. देश के सबसे पहले कोरोना जोन बने भीलवाड़ा ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत कर मिसाल कायम की है. ये देश का ऐसा एकमात्र शहर है जिसने बीस दिन में कोरोना को हरा दिया है. जिस वक्त यहां कोरोना ने दस्तक दी. उस वक्त कहा जा रहा था कि ये शहर चीन का वुहान बन सकता है. लेकिन जिस तेजी से भीलवाड़ा प्रशासन ने कोरोना को चारों खाने चित्त किया है. उसके बाद भीलवाड़ा अपने आप में एक मॉडल बन गया है. शहर के 55 वार्डों में नगर परिषद के जरिये दो बार सैनिटाइजेशन करवाया। हर गली-मोहल्ले, कॉलोनी में हाइपोक्लोराइड एक प्रतिशत का छिडकाव किया गया. तीन अप्रैल को दस दिन का महाकर्फ्यू लगा दिया गया. यही फैसला मील का पत्थर साबित हुआ और भीलवाड़ा ने वो कर दिखाया जो पूरे देश में नहीं हो पा रहा

(Visited 475 times, 1 visits today)

You might be interested in