जिस वक्त आप और हमारे जैसे लोग घरों में बैठकर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की बातें कर रहे हैं और अपनी सुरक्षा के लिए हर वह कदम उठा रहे हैं जिससे कोरोनावायरस हमारे नजदीक भी ना सके। उस वक्त यह कोरोनावायरस सबसे आगे खड़े हुए हैं । कोई अनजान कोई अजनबी उन पर हाथ उठाता है कोई थूकता है तो कोई पत्थर फेंका करता है । उसके बावजूद इनके कदम पीछे नहीं हटते और सड़कों पर यह नजारे तो आम है जहां यह कोरोनावायरस हर आने-जाने वाले को रोकते हैं। इसलिए नहीं कि मैं महामारी का डर है बल्कि इसलिए कि महामारी कहीं इन राहगीरों को अपनी चपेट में ना ले ले।और कुछ वॉरियर्स ऐसे भी होते हैं जो लड़ते-लड़ते खुद फना हो जाते हैं। अपने परिवार को छोड़कर चले जाते हैं उसके बावजूद यह वॉरियर्स अपना धर्म नहीं छोड़ते अपना कर्म नहीं छोड़ते।इस जंग में उन डॉक्टर्स को भी मत भूलिए जो आप भगवान का दूसरा रूप बने हुए हैं हर समय हर वक्त इस बीमारी से लड़ रहे हैं। न्यूज़ लाइव एमपी डॉट कॉम डॉक्टर्स के और पुलिस के इस जज्बे को सलाम करता है और सम्मान करता है