#donaldtrump
#imraankhan
#usa
#pakistan
#corona
#covid19
#eid
ईद के मौके पर यूं तो बड़े अपने से छोटे को ईदी देते हैं. लेकिन इस त्यौहार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को बड़ी भारी खैरात बांटी है. ट्रंप ने पाकिस्तान को साठ लाख डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस मदद का सबब कोरोना से लड़ना है. आपको बता दें कि इस बीमारी से अपने मुल्क को बचाने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान दुनियाभर से खैरात मांग चुके हैं. आर्थिक रूप से तबाह हो चुका पाकिस्तान अब अपने स्तर पर इस बीमारी से लड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. जिसके बाद ट्रंप ने ये दरियादिली दिखाई है. पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पॉल जॉन्स ने वीडियो मैसेज में कहा कि इस राशि से पाकिस्तान कोरोना वॉरियर्स को पूरा प्रशिक्षण दे सकेगा और उनके बचाव के लिए भी काम कर सकेगा.