घायल या शहीद सैनिकों की संख्या छुपाना चीन की पुरानी आदत है. ये रहा सबूत

चीन के साथ हिंसा में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए. लेकिन चीन को जानोमाल का कितना नुकसान हुआ इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. न ही चीनी मीडिया ने इस बारे में कुछ कहा है. न सरकारी की तरफ से ऑफिशियल वर्जन रिलीज हुआ है. चीन का ये तरीका कोई आज का नहीं है. इतिहास के पन्ने पलटाएं तो 1969 के सोवियत रूस के साथ हुए संघर्ष में भी चीनी रणनीति के ऐसे ही किस्से मिल जाएंगे. भारत के साथ जो हुआ ये स्क्रिप्ट वही पुरानी है बस रूस का किरदार भारत अदा कर रहा है. उस वक्त रूस की सीमाओं पर चीन ने ऐसा ही संघर्ष किया था. जिसमें 31 सोवियत बॉर्डर गार्ड्स की मौत हुई थी. लेकिन चीन के कितने सैनिक मरे ये आज तक रहस्य ही है. अब भारत के साथ भी चीन यही खेल खेल रहा है. सेंटर फॉर नेवल एनालिसिस यानि कि सीएनए ने रूस की घटना पर स्टडी की और चीन की रणनीति का खुलासा किया था. यही रणनीति चीन ने भारत के साथ अपनाई है. जिस पर देश की सेनाओं और मोदी सरकार दोनों को अलर्ट रहना होगा.
#chinaattackonindia
#indochinawar
#galwanghati
#chinawarwithsovietroos
#laddakh
#nationalnews
#newslivenational
#20soldierkilled

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in