Ivanaka Trump का मैसेज सुनकर मोदी विरोधी क्या कहेंगे?

अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आई इवांका ट्रंप भी वापस लौट चुकी हैं. अपने वतन वापसी के बाद इवांका ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जो लिखा. उसे सुनकर मोदी के विपक्षी दल बिलकुल खुश नहीं होंगे. क्योंकि भारत की मेजबानी से खुश होकर इवांका ने सोशल मीडिया पर शुक्रिया लिखा है. साथ ही अपनी इंडिया विजिट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें साबरमती आश्रम, ताजमहल और प्रेजिटेंड के साथ हुए भोज की तस्वीरें शामिल हैं. इवांका के इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी इंडिया विजिट से काफी खुश हैं. और जिस तरह की मेजबानी उन्हें यहां मिली है उसने उनका दिल जीत लिया

(Visited 300 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT