Laddakh सीमा पर चीन ने चली पाकिस्तान वाली चाल, Kargil की तरह की घुसपैठ, क्या होगा भारत का जवाब?

#laddakh
#nationalnews
#newslivenational
#indochinaborder
#scurityforces
#rajnathsingh
#india
#china
#lac

चीन लाख भला बन ले लेकिन उसने साबित कर दिया कि उसकी फितरत अपने दोस्त पाकिस्तान से जरा भी अलग नहीं है. चीन से उस वक्त भारत की सीमा में घुसपैठ की जब भारतीय सैनिक कोरोना से जूझ रहे हैं. दर्सल कुछ जवानों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद भारत ने एलएसी पर अपने अभ्यास को कुछ वक्त के लिए टाल दिया था. जिसका फायदा उठाकर भारतीय सेना के पेट्रोलिंग वाले इलाके में आगे बढ़ते हुए वहां चीन ने अपनी स्थिति ज्यादा मजबूत कर ली. इकनोमिक टाइम्स के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव जवान मिलने के बाद भारत ने कुछ समय के लिए अभ्यास बंद कर दिया था. चीन में भी एक महीने के लिए इसे टाल दिया. लेकिन चालाकी दिखाते हुए कुछ हिस्सों में दोबारा सेना तैनात कर दी. जिसके बाद भारत ने भी कोरोना का प्रोटोकोल तोड़ते हुए तुरंत जवानों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. इसके बाद से लद्दाख सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है. इस मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि मसले को सुलझाने के लिए चीन से बातचीत चल रही है.

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in