Leh पहुंचे PM Modi, चीनी सेना में मची खलबली, समझिए देश ने आधी जंग जीत ली.

अपने फैसलों से देश और दुनिया को अक्सर चौंकाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे. वो भी उस वक्त जब लेह की सीमा पर चीन और भारत के बीच तनाव कायम है. ऐसे वक्त में पीएम मोदी का अचानक वहां पहुंचना सैनिकों से मिलना और वहां लंबा वक्त बिताना मायने रखता है. कूटनीतिक और सामरिक दृष्टि से पीएम का ये दौरा काफी अहम मान जा रहा है. चीन के साथ भारतीय सेना की झड़प में शहीद हुए 20सैनिकों के बाद से विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रह था. पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसे पीएम मोदी और सरकार की नाकामी की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा था. लेकिन पीएम मोदी के अचानक हुए लेह दौरे ने सबकी बोलती बंद कर दी है. लेकिन देश से ज्यादा इस दौरे का प्रभाव चीन पर पड़ेगा. जहां पहले से ही पूर्व सैनिक शीजिनपिंग की सरकार से नाराज चल रहे हैं. दरअसल गलवान घाटी में हुई झड़प पर चीनी सरकार की खामोशी पर पूर्व सैनिकों ने ये कहते हुए नाराजगी जाहिर की थी सरकार जवानों की शहादत पर खामोश है. और अब तो भारत सरकार और एक नहीं दस कदम आगे बढ़ चुकी है. इस सरप्राइज विजिट के जरिए. आपको बता दें कि पहले देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेह जाने वाले थे. लेकिन उनका दौरा टल गया. उसके बाद सिर्फ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का दौरा प्रस्तावित था. पर पीएम भी उनके साथ लेह पहुंचे. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी साथ रहे. सिंधु नदी के तट से ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नीमू में पीएम मोदी का दौरा हुआ.
दौरा नीमू में हुआ लेकिन इसकी धमक चीन में सुनाई दे रही है. खबर है कि पीएम मोदी के इस कदम से चीनी सेना में बगावत हो सकती है. क्योंकि जहां उनकी सरकार इस पूरे मसले पर खामोश है अपने शहीदों को दिल खोलकर सलामी तक नहीं दी. वहीं मोदी खुद सैनिकों के बीच पहुंचे उनसे मुलाकात की. सीमा पर तनाव के बारे में जानकारी ली और घायल सैनिकों का हौसला बढ़ाया. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक पीएम मोदी का ये कदम मनोवैज्ञानिक युद्ध की तरह काम करेगा. जो भारतीय सेना का आत्मविश्वास तो बढ़ाएगा लेकिन चीनी सेना का मनोबल तोड़ देगा. क्योंकि ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि नए और पुराने चीनी सैनिक मिलकर अपनी सरकार के खिलाफ बगावत कर सकते हैं. और ये भारत की बड़ी जीत होगी #ModiStrongestPmEver #nationalnews #newslivenational #IndianArmy #ModiinLeh #PMinLeh #ModiRocksChinShocked #indiachinawar #indochinastandoff #galwanvalley

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in