कोरोना भारत में कब तक डेरा डाले रहेगा. लॉकडाउन कितना लंबा खिंचेगा. ये सब सवालों के जवाब एक तरफ और मास्क एक तरफ. कोरोना खत्म हो भी जाए तो भी मास्क का साथ नहीं छोड़ना है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ये बात कही है. पीएम ने कहा कि मास्क अब जीवन का हिस्सा बन गए हैं. पीएम मोदी का आशय ये है कि संकट की इस घड़ी में खुद को सुरक्षित रखना है तो मास्क पहने रहना बहुत जरूरी है. इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वक्त में मास्क सभ्य समाज का प्रतीक बनेंगे. इसकी साथ उन्होंने अपनी पुरानी बात दोहराते हुए कहा कि गमछे से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. जिनके पास मास्क नहीं हैं वो गमछे को ही बतौर मास्क पहनें. साथ ही खुद को नियमित रूप से साफ रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.