पाकिस्तान के बालाकोट में तबाही मचाने वाले बम खरीदने की तैयारी में भारत. वायुसेना ने तैयार किया है जबरदस्त प्लान.

पिछले साल पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय लड़ाकू विमानों ने जो तबाही मचाई थी वो तो आपको याद ही होगी. पाकिस्तान की सीमा में घुस कर फाइटर प्लेन्स ने बम गिराए और भारतीय सीमा से सटे पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी अड्डों को मिनटों में खाक में मिला दिया. इस एयर स्ट्राइक के लिए भारत ने स्पाइस 2000 बम का इस्तेमाल किया था. अब भारत इन शक्तिशाली बमों के एडवांस वर्जन को खरीदने की तैयारी कर रहा है. चीन के साथ चल रहे तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने तीनो सेनाओं को आपातकालीन वित्तीय शक्ति दी है. यानि ये सेना अपनी जरूरत के हिसाब से गोला बारूद खरीद सकती हैं. सेना को पांच सौ करोड़ तक की हथियार प्रणाली खरीदने की छूट होगी. जिसके बाद भारतीय सेना ने स्पाइस 2000 बम की खरीदी की योजना बनानी शुरू कर दी है. ताकि सेना के पास अधिक मात्रा में स्टैंड ऑफ हथियार रहें. बालाकोट में तबाही मचाने वाले स्पाइस 2000 की खासियत ये है कि ये 70 किमी की दूरी तक निशाना लगा सकता है. इसका एडवांस वर्जन तो बंकर जैसे मजबूत ठिकाने भी नष्ट कर सकता है. लेसर गाइडेड होने की वजह से इस बम को लक्ष्य से बहुत दूर होने पर भी दागा जा सकता है. भारत इसरायल समेत कई देश की वायुसेनाएं इसका उपयोग करती हैं.
#balakotairstrike #nationalnews #newslivenational #spice2000bomb #indianairforce #airstrike #airstrikeonpakistanterroristcamp #balakot #pakistan #india #indochinawar #indochinastandoff

(Visited 90 times, 1 visits today)

You might be interested in