Rajsthan के deputy cm Sachin Piolt ने किया दावा, Nagriya nikay chunav में जीतेगी कांग्रेस

पिछले कुछ समय से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी घमासान जारी था. खासतौर से निकाय चुनाव में हाईब्रीड चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आमने सामने थे. गहलोत चाहते थे कि चुनाव हाईब्रीड पद्धति से हो यानि महापौर बनने के लिए चुनाव लड़ना या जीतना जरूरी नहीं होगा. जबकि सचिन पायलट इस नियम के विरूद्ध थे. जीत पायलट की हुई. गहलोत से इस मामले पर सियासी जीत हासिल करने के बाद अब पायलट इतने आत्मविश्वास से लबरेज हैं कि नगरीय निकाय चुनाव में भी जीत की घोषणा कर चुके हैं. चुनावों में पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि सभी निकायों में कांग्रेस के बोर्ड बनेंगे. पायलट ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘स्वाभाविक रूप से लोगों ने सरकार के काम को, हमारे नेतृत्व को हमारे संगठन की मजबूती को पहचाना है और हम मिलकर काम कर रहे हैं. इसलिए प्रदर्शन भी कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि भरतपुर, बीकानेर व उदयपुर के निगम व बाकी नगरपरिषदों सभी जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.”

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT