Sanjay raut की बिन मांगी सलाह पर CM Yogi ने दिया करारा जवाब, shivsena की बोलती बंद

ये जुमला जरा स्ट्रेट फॉरवर्ड है मेरे काम में टांग मत अड़ाओ. इन शब्दों के साथ तो नहीं लेकिन जिस अंदाज में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट किया गया है उसका मिजाज कुछ ऐसा ही स्ट्रेट फॉरवर्ड है. जिसमें लिख दिया गया है कि महाराष्ट्र संभाले यूपी की चिंता न करें. दरअसल ये सारा मामला पालघर और बुलंदशहर में हुई साधुओं की हत्या से जुड़ा है. जिस वक्त पालघर में साधुओं की मॉबलिचिंग हुई उस वक्त योगीजी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की. फिर जब मामला बुलंद शहर का हुआ तो शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने हमेशा की तरह बिन मांगे सलाह दे डाली. लिखा कि इस मामले पर पालघर की तरह सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए. बस फिर क्या था योगी ऑफिस के ट्विटर हैंडर से धड़ाधड़ दो ट्वीट हुए. पहले में तो ये बताया गया कि पालघर मामले में योगीजी ने फोन पर इसलिए बात की क्योंकि साधु निर्मोही अखाड़े के थे. और दूसरे ट्वीट में योगी सरकार की त्वरित कार्रवाई का जिक्र हुआ और ये हिदायत दे दी गई कि योगी सरकार के यूपी की फिक्र न की जाए. अब इस दो टूक सलाह पर क्या कहेंगे संजय राउत. देखना दिलचस्प होगा.

(Visited 107 times, 1 visits today)

You might be interested in