Shviraj cabinet में तय है इन Scindia समर्थकों की जगह, ये मिल सकते हैं विभाग

शिवराज सिंह चौहान ने जब से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तब से अकेले ही हर मुश्किल का हल निकाल रहे हैं. कोरोना जैसी मुश्किल से लड़ने के लिए भी अकेले ही तैनात हैं. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही अपना मंत्रिमंडल तय कर देंगे. जिसका शपथ ग्रहण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगा. ये तय माना जा रहा है कि शिवराज की इस कैबिनेट में सिंधिया के कुछ समर्थकों की जगह पक्की होगी. जिसमें तुलसी सिलावट का ओहदा बढ़ेगा और इस बार वो उपमुख्यमंत्री होंगे. सिर्फ इतना ही नहीं इमरती देवी का विभाग भी तय है. वो कमलनाथ सरकार की तरह शिवराज सरकार में भी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ही संभालेंगी. इससे पहले की शिवराज कैबीनेट में ये विभाग अर्चना चिटनिस के पास था. लेकिन इस बार वो चुनाव नहीं जीत सकीं. तो इमरती देवी का रास्ता पूरी तरह साफ है. हां अब ये जरूर है कि इस पद तक पहुंचने के लिए उन्हें एक बार फिर विधानसभा चुनाव का दरिया पार करना है. तब ही ये पद उनकी झोली में टिक सकेगा.

(Visited 100 times, 1 visits today)

You might be interested in