Madhya Pradesh के राज्यपाल Lalji tondon की हालत नाजुक, Medanta में इलाज जारी

मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर बताई जा रही है. लालजी टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया है. उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पातल प्रबंधन का कहना है की टंडन का एक ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. खबरों के अनुसार लालजी टंडन को तेज बुखार और पेशाब में तकलीफ होने की समस्या थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार आने लगा था. लेकिन 11 जून की सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत और पेशाब की परेशानी होने लगी थी, जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जब डाक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की तो लिवर में दिक्कत पायी गयी. जिसके चलते उनके पेट में रक्त का स्राव बढ़ने लगा. जिसके चलते उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन सोमवार को लालजी टंडन की हालत फिर बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
#laljitondonill
#laljitondoninmedanta
#mpnews
#newslivemp
#governormp
#laljitondononvantillator

(Visited 27 times, 1 visits today)

You might be interested in