Rewa के राजमहल में पहुंचा कोरोना. युवराज विधायक मिले कोरोना पॉजीटिव, महल बंद, बीजेपी में हड़कंप

राज्यसभा चुनाव में मतदान करने पहुंचे कोरोना पॉजीटिव विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए विधायकों पर कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उनसे संपर्क में आने के बाद बीजेपी का एक और विधायक कोरोना पॉजीटिव हो गया है. ये विधायक हैं दिव्यराज सिंह. जो बीजेपी विधायक होने के साथ साथ रीवा […]

कोरोना पॉजीटिव विधायक ने जो काम किया वो तो समझिए कि हद ही हो गई.

एक विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद पूरी बीजेपी में हड़कंप है. उसकी वजह ये है कि सकलेचा राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा में ही मौजूद थे और सभी विधायकों के साथ उन्होंने भी मतदान किया. जिसके बाद विधायकों में इतना डर बैठा कि तीन विधायक तुरंत भोपाल के […]

Laxman Singh ने फिर भेजा Digvijay singh को अजीबोगरीब मैसेज, क्या हैं इस मैसेज के मायने!

राज्यसभा चुनाव के दौरान जितनी गहमागहमी वोट्स को लेकर हुई. उतनी ही खलबली लक्ष्मण सिंह के रवैये को लेकर बनी रही. लक्ष्मण सिंह यानि कि दिग्विजय सिंह के भाई. जो फिलहाल कांग्रेस से विधायक हैं. पर कब तक कांग्रेस में ही रहेंगे ये नहीं कहा जा सकता. क्योंकि पार्टी बदलने का पुराना रिकॉर्ड भी रहा […]

राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद सुमेर सिंह ने सबसे पहले क्या कहा. सुनिए सिर्फ यहां.

#digvijaysinghwon #mpnews #newslivemp #rajyasabhapoll #rajyasabhamp #digvijaysingh #jyotiradityascindia #phoolsinghbariya #sumersinghsolanki #congress #bjp राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद सुमेर सिंह ने सबसे पहले क्या कहा. सुनिए सिर्फ यहां.

Rajyasabha chunav में Digvijay singh जीते

राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह जीते कांग्रेस से प्रथम वरियता प्राप्त उम्मीदवार थे दिग्विजय दूसरी बार राज्यसभा जाएंगे दिग्विजय सिंह #digvijaysinghwon #mpnews #newslivemp #rajyasabhapoll #rajyasabhamp #digvijaysingh #jyotiradityascindia #phoolsinghbariya #sumersinghsolanki #congress #bjp

Rajyasabha chunav से पहले बढ़ा Digvijay singh का तनाव. पार्टी के इन विधायकों की वजह से लग रहा है डर.

राज्यसभा चुनाव में ये तय है कि बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा जाएंगे. और कांग्रेस की तरफ से भी यही निर्देश हैं कि दिग्विजय सिंह को वरियता दी जाए. इसके बावजूद दिग्विजय सिंह खौफजदा हैं. डर इस बात का है कि कहीं उन्हीं की पार्टी के विधायक उन्हें धोखा न दे जाएं. वैसे […]

Rajysabha chunav से पहले BJP की डिनर पॉलीटिक्स से लगेगा Congress को बड़ा झटका. दो ही दिन में दिखेगा असर.

राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां इतनी तेजी से करवटें बदल रही हैं कि क्या कहा जाए. एक तरफ कांग्रेस है जो बस अपने विधायकों को संभालने में लगी है. दूसरी तरफ है बीजेपी जिसने अपने तो संभाल ही लिए, कांग्रेस के तोड़ लिए. और निर्दलीय बड़े प्यार से जोड़ लिए. चुनाव से पहले बीजेपी […]