आम भाषा में जोगी कांग्रेस कही जाने वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से खाली होती जा रही है। ताजा घटनाक्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्री क्रांति भूषण साहू और बालोद जिला अध्यक्ष केके राजू चंद्राहकर सहित गुंडरदेही और अर्जुदा ब्लाक अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी मिली है कि ये सभी नेता अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनावों में बीएसपी के सहयोग से किंगमेकर बनने का सपना देखने वाले अजीत जोगी किंगमेकर नहीं बन पाए और अब लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी में ही सेंध लग रही है और पार्टी खाली होती नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले भी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कई कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो कुछ दिनों में सिर्फ जोगी परिवार ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का झंडा उठाने के लिए बचा नजर आएगा।