कुरवाई तहसील के ग्राम हरसूदखेड़ी में हीरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के अवैध मुरम उत्खनन करने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की जिस पर तहसीलदार के निर्देश पर हल्का पटवारी मोहन सिंह कुशवाह ने अवैध उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन दो डंपर और एक ट्राला जप्त कर तहसील कार्यालय कुरवाई भिजवाया।