स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भारतीय सेना को 1 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक लता 24 अप्रेल को अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथी के मौके पर ये रकम आर्मी को दान करेंगी। अब भारत की स्वर कोकिला ने भी जवानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक लता मंगेशकर ने आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रूपए दान करने का फैसला किया है। लता ये दान 24 अप्रेल को अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर करने वाली हैं। वहीं मंगलवार को Indian AirForce की LOC पर की गई कार्रवाई और आतंकी ठिकानों को तबाह करने पर लता मंगेशकर ने ट्वीट करके भारतीय सेना को बधाई दी है। भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई पर लता मंगेशकर ने ट्वीट करके लिखा है, जय हिंद…जय हिंद की सेना।