Loksabha Election 2019- BJP से नहीं मनमोहनशाह बट्टी अब इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से अमरवाड़ा विधायक रह चुके मनमोहनशाह बट्टी ने कुछ दिनों पहले बीजेपी में शामिल होने का दावा किया था और कहा था कि वे बीजेपी के टिकट पर छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि न तो बट्टी को बीजेपी ने पार्टी में शामिल किया और न ही टिकट दिया। इसके बाद उनकी मूल पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी बट्टी से पल्ला झाड़ लिया और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष दादा हीरासिंह मरकाम ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया। इसके बाद अब मनमोहनशाह बट्टी ने नई पार्टी बना ली है। बट्टी ने भारतीय गोंडवाना पार्टी के नाम से एक पार्टी बनाई है और उसकी ओर से नामांकन भी दाखिल किया है। मनमोहनशाह बट्टी भारतीय गोंडवाना पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। न्यूज लाइव से बातचीत में बट्टी ने कहा कि उन्हें बीजेपी से कोई गिला नहीं है क्योंकि बीजेपी ने उन्हें टिकट ऑफर नहीं किया था बल्कि उन्होंने बीजेपी को एक फॉर्मूला बताया था जिस पर बीजेपी ने विचार भी किया था। हालांकि अब बट्टी अपने अलग झंडे बैनर के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और देखना है कि उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी या कांग्रेस किसको नुकसान होता है।

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT