प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जिसको लेकर जिले में प्रचार अंतिम चरणों पर है।और सभी पार्टियों के प्रत्याशी लगातार धुआँधार प्रचार कर रहे हैं। सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ अलग-अलग जगह जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिसके चलते छिंदवाड़ा में चुनाव का अलग ही माहौल बन गया है। वहीं दूसरी पार्टी के नेता भी कांग्रेस सरकार की नाकामियां गिनाकर अपने पक्ष में प्रचार करने में लगे हैं।