प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक दीपू भार्गव ने भी दमोह संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा जताई है। अभिषेक ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर एक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है, और उसी अधिकार के नाते वे भी दमोह संसदीय क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले चुनाव से लगातार क्षेत्र में सक्रिय है, और बेबी दमोह संसदीय क्षेत्र से सांसद बनना चाहते हैं। दीपू दमोह के जिला अस्पताल में रक्तदान करने आए थे। और रक्त दान करने के बाद उन्होंने यह बात मीडिया से कही। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सांसद प्रहलाद पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद अब राजनीतिक विद्वान अभिषेक के बयान को प्रहलाद के लिए नई चुनौती मान रहे हैं।