यूपी के मऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है… जहां मऊ की रहने वाली पूजा की शादी आजमगढ़ के अनिल के साथ हुई थी… लेकिन शादी के बाद 3 बेटी लगातार होने पर पूजा के ससुराल वाले… पहले तो उसे… पहली और दूसरी बेटी होने पर प्रताड़ित किया… और फिर तीसरी बेटी होने पर चेकअप के बहाने चोरी से नसबंदी करा दी… उसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया…
घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित महिला कन्धारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गई… लेकिन वहां भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया… फिर महिला ने जिले के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई… जिसके बाद पुलिस अधिक्षक ने पीड़िता के शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है…