एक माचो मैन टाइप का लड़का है. जिसका एक मुक्का ही काफी है दुश्मन के छक्के छुड़ाने के लिए. उसका एक भाई. जिससे वो बेहद प्यार करता है. उस पर कोई आंच आए ये उसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं है. बस यही है बागी थ्री की कहानी जिसका ट्रेलर अब से कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है. अब ये तो आप नाम से ही समझ जाएंगे कि टाईगर श्रॉप बागी बने हैं तो डायलोग से ज्यादा एक्शन होंगे. ट्रेलर में भी बमुश्किल एकाध डायलोग सुनाई देता है बाकी एक्शन ही एक्शन है. पर एक्शन लाजवाब है. इस बार बागी में हीरो किसी हीरोइन को बचाने नहीं जाएगा अपने भाई को बचाने जाएगा सीरिया में. जिसे देखकर आपको बीच बीच में टाइगर जिंदा है के कुछ सीन्स याद आ जाएंगे. श्रद्धा कपूर चंद सैकेंड्स के लिए नजर आई हैं. बाकी पूरी फिल्म सिर्फ और सिर्फ टाइगर के लिए बनी है. ट्रेलर देखकर तो ऐसा ही लगता है. तो अगर आपको टाइगर श्रॉफ पसंद हैं और उनका एक्शन भी तो यकीनन एक्शन का ये ओवरडोज आपको बेहद पसंद आने वाला है. डायलोग कम एक्शन ज्यादा स्टोरी कैसी होगी ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.