Police Commemoration Day पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम

बुरहानपुर जिले में पुलिस विभाग ने शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया . जहां पुलिस विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधी और कलेक्टर राजेश कौल ने भी शहीद अमर जवानों को पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी, तो वहीं पुलिस के जवानों ने अपने शस्त्रों को झुकाकर सम्मान जताया और श्रद्धांजली दी . वहीं अमर जवान स्थल पर अनवरत ज्योत जलती रही, और एसपी अजय सिंह ने पुलिस विभाग के शहीद जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त कर यह मांग की कि पुलिस जवानों को भी सेना के अमर जवानों की भांति सम्मान और सुविधाऐं मिलनी चाहिऐ . न्यूजलाइवएमपी के लिए बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिर्पोट

(Visited 27 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT