महाराष्ट्र चुनाव से पहले जान लीजिए कौन हैं मुम्बई के पांच सबसे रईस उम्मीदवार. जो इस बार चुनाव में अपना मुकद्दर आजमा रहे हैं.
पराग शाह, घाटकोपर पूर्व
घाटकोपर पूर्व से बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह ने अपने हलफनामे में 500.62 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। इसी के साथ पराग शाह मुंबई के सबसे
अमीर प्रत्याशियों में से एक बन गए हैं।
मंगल पी लोढ़ा, मालाबार हिल
मुंबई भाजपा इकाई के प्रमुख मंगल लोढ़ा भी कम रईस नहीं है, चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में 441.63 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की।
अबू आसिम आजमी
मैनखुर्द सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबू आसिम आजमी कुल 209.07 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. अबू आजमी समाजवादी पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं.
राम कदम, घाटकोपर पश्चिम
घाटकोपर पश्चिम सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम कदम के पास 53.16 करोड़ रुपए की संपत्ति है. राम कदम इस सीट से ही मौजूदा विधायक भी हैं. विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।
रमेश सिंह ठाकुर, मलाड पश्चिम
सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में मलाड पश्चिम से चुनाव लड़ने वाले रमेश सिंह ठाकुर पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 52.90 करोड़ की संपत्ति घोषित की है.