तारक मेहता सीरियल के सदस्य का निधन, शूटिंग रद्द
टीसी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग रद्द हो गई है, क्योंकि शो के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का निधन हो गया है. आनंद परमार के निधन के बाद तारक मेहता के सेट पर मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि आनंद परमार कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनक निधन शनिवार की रात को हुआ है. और आज रविवार को सुबह 10 बजे मुंबई के कांदिवली वस्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. आनंद पीछले 12 सालों से तारक महता का उल्टा चश्मा शो से जुड़े हुए थे. वह शो के सभी कलाकारों का मेकअप करते थे. उनके निधन के बाद रविवार की शूटिंग रद्द कर दी गई है.