caa और nrc के खिलाफ कंाग्रेस विधायक आरिफ मसूद पोस्टर लगा रहे हैं लोगो के दरवाजे पर पोस्टर के माध्यम से caa का विरोध कर रहे हैं उनके साथ उनके कार्यकर्ता भी हैं जो उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं लेकिन पोस्टर लगाने से पहले शायद आरिफ मसूद ये भूल गये कि राज्य में मुखिया कमल नाथ को पोस्टर लगाने से सख्त नर्फत है राज्य को स्वच्छ बनाने की मूहीम में जुटे कमलनाथ पिछले साल ही ये एलान कर चुके हैं कि बगैर अनुमति पर सार्वजनिक स्थानों पर लगे होडिंग पोस्टर और बैनर को लेकर सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ये भी बोला है कि यदी होडिंग बैनर पर उनका फोटो भी लगा हो तो उसे हटाने में जरा भी संकोच न करें लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस विधायक लोगों के घरों के सामने पोस्टर लगाते हुए नजर आ रहे हैं आप को ये भी बता दे जब जपिल अड्डा जब इन्दौर आए थे तो उनके स्वागत के लिए जगह जगह पोस्टर और बैनर लगाए थे। जिसके बाद नगर निगम ने बीजेपी को जुर्माने की नोटिस थमा दी थी । ऐसे में सवाल ये है कि पोस्टर लगाने के लिए भी आरिफ मसूद पर भी कोई जुरमाना लगेगा| क्या इन पोस्टरों से राज्य की राजधानी नहीं बिगड़ रही ।