शिक्षा विभाग को पता ही नहीं कि स्कूल भवन है भी या नहीं !

शहडोल में सरकारी स्कूल के बच्चे आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे है .इस बात की जानकारी न तो सरकार है.और ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को. राज्य में अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दावे करते हैं. जबकि शहडोल के गाव की सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी हैं. वहीं शहडोल के कई गांवों के स्कूलों में बिल्डिंग न होने के कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है. स्कूल कि ये दसा देख कर कमल नाथ सरकार पर सवाल खड़े हो रहे है .कि उनके राज में स्कूल का हाल बद हाल क्यो है . ये पहला मामला नहीं है . इसे पहले भी एसे कई स्कूल सामने आचुके है जहा शिक्षा का हाल बेहाल है

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT