मध्यप्रदेश में जिन कोरोना वॉरियर्स के भरोसे सूबे की अवाम चैन की सांस ले रही थी….वही अब कोरोना की चपेट में हैं….चौंकाने वाले सिर्फ नाम नहीं वो ओहदे हैं जिनके भरोसे बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकना था अब वही उसकी जड़ बन चुके हैं….इन नामों में शामिल हैं…
स्वास्थ्य विभाग PS पल्लवी जैन गोविल पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग अपर संचालक वीणा सिन्हा पॉजिटिव
हेल्थ कॉर्पोरेशन MD जे विजयकुमार कोरोना पॉजिटिव
27 से ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल
स्वास्थ्य कमिश्नर के PA दीपक देशमुख की रिपोर्ट पोजिटिव
NHM में अनुबंधित डायरेक्टर रंजना गुप्ता
IDSP में पदस्थ स्टेट एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ. शाब्या सालम
डिप्टी डायरेक्टर(ब्लड ट्रांसफ्यूजन) डॉ. रूबी खान
आईटी शाखा के सुनील मुकाती
UDC अलोक श्रीवास्तव और विजय सिंह की रिपोर्ट पोजिटिव
अंदर की खबर तो ये भी है कि पॉजिटिव पाये गए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारों के सीधे संपर्क में करीब 200 से ज्यादा लोग आए.. ऐसे में हालात कितने गंभीर होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है.