कमलनाथ भले ही खुद को किसानों का नेता और कांग्रेस को किसान हितैषी सरकार बता रहे हों। पर प्रदेश में किसान लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। और अपने अधिकारों के लिए उन्हें हर कदम पर लड़ना पड़ रहा है। सोमवार के दिन देवास में किसानों ने अनाज मंडी में ताला लगा दिया। वजह थी किसानों को उनकी फसल का पेमेंट न मिलना। जिसके बाद जिले के एसडीएम जीवन सिंह रजक मौके पर पहुंचे। और किसानों को समझाने का प्रयास करने लगे पर किसानों ने एसडीएम से भी बहस करनी शुरू कर दी। और उनके जाते ही मंडी में फिर से ताला लगा दिया। किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक उनकी फसल का पेमेंट नहीं मिलेगा वो मंडी का ताला नहीं खोलेंगे।