ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में दसवीं के छात्र पर कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला बोल दिया, चाकू लगने से घायल छात्र को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही हमलावर फरार बताए जा रहे हैं । हमले के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है ।हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि उदय प्रताप सिंह का मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को लग गई थी, लड़की के परिजनों ने रविवार सुबह ही उदय प्रताप को लड़की से दूर रहने की हिदायत दी थी, लेकिन उसके बाद भी उदय प्रताप लड़की के घर के आसपास घूमता दिख था ,जिसके बाद लड़की के घर वालों ने युवक पर हमला बोल दिया।