परासिया के चांदामेटा पंकज स्टेडियम में न्यू ब्लैक डायमंड का फाइनल टूर्नामेंट रविवार को हुआ….. जहां चैन्नई और ग्वालियर की टीम के बीच फाइनल मैच हुआ….. जिसमें ग्वालियर की टीम ने एक गोल से जीत हासिल की…वहीं इस टूर्नामेंट में विधायक सोहन वाल्मीकि, पेंच महाप्रबंधक के जीएम, जनपद अध्यक्ष रहिश खान, न्यूटन नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत राय और नगर पालिका अध्यक्ष हरीश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे…..साथ ही विजेता को 50 हजार का इनाम और उप विजेता खिलाड़ियों को 30 हजार का इनाम दिया गया…..